बीकानेर। पिछले दो वर्षों से लगातार संकल्प नाट्य समिति बीकानेर द्वारा शायर रंगकर्मी स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में त्रिदिवसीय नाट्य समारोह ‘‘रंग आनंद’’ का प्रारम्भ टाॅऊन हाॅल बीकानेर में 19 फरवरी 2022 को उड़ान थियेटर आर्ट सोसायटी, बीकानेर की प्रस्तुति योगेष त्रिपाठी के लिखे नाटक ‘‘पिता जी की बंद पेटी’’ से होगा। इस नाटक को निर्देषित किया है बीकानेर की ही वरिष्ठ रंगनेत्री एवं रंगनिर्देषिका मंजूलता रांकावत ने। ‘‘रंग आनंद’’ समारोह के तीन दिन चलने वाले इस आयोजन के क्रम में द्वितीय दिन नव जन जागृति विचार कल्याण संस्था, बीकानेर द्वारा प्रख्यात लेखक हरिषंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक ‘‘हैल्लो मिस्टर परसाई’’ का मंचन होगा जिसका नाट्य रूपान्तरण दयानंद शर्मा एवं नाट्य निर्माण सुरेष आचार्य ने किया है एवं ‘‘रंग आनंद’’ के समापन के अवसर पर अंतिम नाट्य प्रस्तुति के रूप में उर्जा थियेटर सोसायटी, बीकानेर द्वारा स्व. आनंद वी. आचार्य लिखित नाटक ‘‘इस रात की सुबह नहीं’’ का मंचन होगा जिसका निर्देषन बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी और निर्देषक अषोक जोषी ने किया है। इस समारोह का विषेष आर्कषण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष का ‘‘रंग आनंद’’ अवार्ड रहेगा जो इस बार रंगकर्म के क्षेत्र में अपना विषेष योगदान देने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी. चैहान को दिया जायेगा। इस समारोह को लेकर संकल्प नाट्य समिति से जुड़े हुए सभी सदस्य बहुत उत्साहित है क्योंकि रंगकर्म के लिए स्व. आनंद वी. आचार्य ने अपना सर्वस्व जीवन समर्पित किया था और उनकी स्मृति में होने वाले इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कटिबद्ध है।