बीकानेर। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ख्याति पा चुके पुष्करणा समाज के ओलम्पिक विवाह में शहरी परकोटा सज गया है। समाज की अनेक संस्थाओं ने परिणय सूत्र मेें बंधने के अपने-अपने दावे किए हैं। जिन घरों में 18 फरवरी को पुष्करणा सावा के तहत शुक्रवार को शादी होनी है उन घरों में बुधवार को ‘हाथ काम’ से कार्यक्रमों की शुरुआत हो गयी। पिछले 55 वर्षों से कोलकाता से यहां अपने परिवार के रिश्तेदारों के साथ पुष्करणा सावा देखने पहुंचे नंदकिशोर किराडू ने कहा कि वे व उनका परिवार हमेशा पुष्करणा समाज के वैवाहिक ओलम्पिक सावे में जरुर आते हैं और यहां परिवार, सगे-सम्बन्धियों से मिलकर सुखद अनुभूति करते हैं। किराडू के परिवार में हेमंत किराडू जाने-माने इंटक नेता है। वे कहते हैं कि सरकार ने पूरे शहर को एक छत मान लिया है। किराडू ने यह भी कहा कि समाज के लिए विवाह और शहर के लिए यह एक बड़ा उत्सव है जो दूसरे समाज के लोगों के लिए अनुकरणीय है।
कोलकाता से 55 वर्षों से आ रहा किराडू परिवार पुष्करणा सावे पर
