बीकानेर। मोहता सराय एरिया में सूने पड़े एक मकान से चोर 48 हजार रुपए चोरी कर ले गए। साथ ही यहां रखे चांदी के बर्तन भी ले गए हैं। चोरी के बारे में मंगलवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रामनारायण सैन ने पुलिस को इस आशय की एफआईआर दी है। सैन का मोहता सराय में स्थित मकान पिछले कुछ समय से बंद पड़ा था। मकान में नगदी और चांदी के कुछ बर्तन रखे हुए थे। पिछली रात चोरों ने यहां सेंधमारी करके 48 हजार रुपए नगद निकाल लिए। ये रुपए घर के अंदर एक कमरे में रखे हुए थे। इसके अलावा चांदी की तीन गिलास सहित अन्य बर्तन भी गायब बताए जा रहे हैं। सैन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मंगलवार दोपहर मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने इस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, जिसमें चोर कैद हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस को कोई खास सूचना नहीं मिली है। मामले की जांच एएसआई निरंजन सिंह को सौंपी गई है। मोहता सराय एरिया में चोरी के बाद से आसपास के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। दरअसल, इस एरिया में पुलिस गश्त नहीं हो रही। पुलिस की एक गाड़ी लक्ष्मीनाथ मंदिर के आसपास आती है लेकिन इससे आगे कभी गश्त नहीं होती।
Related Posts
चतुराई के आगे चोर असफल, देखे
बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में 4 जने चोरी की नियत से…
डंपर की टक्कर से महिला की मौत
बीकानेर। डंपर की टक्कर से महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।…
सैनिकों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर प्रधानाचार्य निलबिंत
बीकानेर। प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव स्थित राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रर्थाना…
