DV NEWS, बीकानेर। कोरोना की गति में लगाम लगने लगा है किन्तु खत्म नही हुआ है। सीएमएचओ डॉ बी.एल.मीणा ने बताया कि जिले में कल दोनो रिपोर्ट्स में कुल 104 नये संक्रमित रोगी दर्ज हुवे वही आज पहली रिपोर्ट में 154 पॉजेटिव केस दर्ज किये गये है।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...