बीकानेर। सिंचाई की पानी की मांग को लेकर सरकार का सकारात्मक रख अपनाते हुए जयपुर में मंत्रियों व विधायकों की वार्ता के बाद किसनों की जगी उम्मीदें है।जयपुर में मंत्रियों और विधायकों की वार्ता के बाद किसानों की जगी उम्मीदे,रेगुलेशन को लेकर आज किसानों के साथ होगी अहम वार्ता,बीकानेर चीफ कमिश्नर और चीफ इंजीनियर करेंगे किसानों से वार्ता,चीफ इंजीनियर विनोद मित्तल को हटाना किसानों ने माना बड़ी जीत,किसानों के शिष्टमंडल के साथ आज 12 बजे प्रशासन की होगी वार्ता,किसान नेताओं ने कहा 6 बारी पानी बिना कुछ नहीं है मंजूर,खाजूवाला, पुगल, दंतोर, छतरगढ़ से बड़ी संख्या में किसान पहुंचने शुरू,जयपुर में मौजूद खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल का बयान,कहा- सरकार की सकारात्मक पहल,रबी फसल के लिए किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी।