कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में आरबीआईसी  खोला जाएगा

बीकानेर । स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में बीकानेर में स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मददगार – रुरल बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर (RBIC) खोला जाएगा। इस संबंध में, हाई पावर्ड कमिटी, जनरल मैनेजर और एमजीआर सहित नाबार्ड के अधिकारियों की टीम 17 जनवरी 2022 को विश्वविद्यालय का दौरा करेगी और प्रपोजल और इसकी सस्टेनबिलिटी के बारे में विस्तृत चर्चा करेगी। कुलपति प्रो आर.पी. सिंह ने बताया की राजस्थान में संभवत: यह पहला प्रयास ही है जिसके द्वारा में नए स्टार्ट अप व उद्यमियों को कई  सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएगी और युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे। नाबार्ड के 8.85 करोड़ रु लागत के प्रस्ताव हेतु हाई पावर्ड कमिटी विश्वविद्यालय सोमवार को विश्वविद्यालय बैठक में विचार विमर्श करेगी और  आईएबीएम, कॉलेज ऑफ कम्युनिटी सायन्स, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रीसर्च स्टेशन का भ्रमण करेगी। आज की बैठक में समस्त डीन, डायरेक्टर्स व अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *