कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय में हो रही पूछताछ और कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक लगाने का विरोध बीकानेर तक पहुंच गया है। बीकानेर के कांग्रेसी नेता बुधवार को जयपुर के लिए रवाना हुए हैं, जहां राजभवन के घेराव में ये कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं कुछ कार्यकर्ता बीकानेर से दिल्ली भी पहुंच गए हैं।पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल बुधवार रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना हुए। उनके अलावा जिया उर रहमान पहुंच हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रात को बीकानेर कोटा रेल से जयपुर के लिए रवाना हुए हैं, वहीं कुछ कार्यकर्ता अपने वाहनों से भी जयपुर पहुंच रहे हैं। वहीं बीकानेर से विधायक और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। कल्ला समर्थक भी जयपुर पहुंच गए हैं। सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, बीकानेर अध्यक्ष अनिल व्यास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां कमल व अनिल व्यास ने गिरफ्तारी भी दी है।शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को कोटगेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला जलाया। यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को जब जब कांग्रेस से खतरा महसूस हुआ है, तब तब सरकार ने विपक्ष के नेताओ खासतौर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जांच एजेंसियों के नाम पर परेशान किया है। हद तो तब हो गई कि जांच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर जबरन राहुल गांधी को लगातार तीन दिनों से बुलाकर परेशान कर रही है लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस दमनकारी नीति के आगे घुटने नही टेकेंगे। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, प्रवक्ता नितिन वत्सस वरिष्ठ उपाध्यक्ष हारून राठौड़ उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर महासचिव ललित तेजस्वी आदि भी शामिल थे।