राज्य बजट इस बार भी पिछले साल की तरह फरवरी में आएगा। हालांकि इस बार अंतिम सप्ताह के बजाय फरवरी के मध्य में पेश होने की तैयारी है। 10 फरवरी के आसपास विधानसभा का बजट सत्र बुलाने के संकेत हैं। उधर, 31 जनवरी से संसद का सत्र शुरु होने की तैयारी है।सू्त्रों के अनुसार 10 से 15 फरवरी के बीच विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा और 15 से 17 फरवरी के बीच बजट पेश हो सकता है। नए सत्र की तैयारी के लिए पिछले सत्र का सत्रावसान पहले ही किया जा चुका है। राज्य में पिछले साल 10 फरवरी को बजट सत्र की शुुरुआत हुई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 फरवरी को पेश किया। इससे पहले तक बजट में मार्च में पेश होता रहा था, लेकिन केन्द्र सरकार के फरवरी के आरम्भ में बजट पेश करने से राज्य में भी बजट फरवरी में ही पेश होने लगा है।
तैयारी होने लगी तेज
फरवरी में बजट पेश होने के कारण सचिवालय में प्रमुख वित्त सचिव स्तर की बैठकों का दौर तेज हो गया है। विभिन्न संगठनों के साथ प्री बजट कई बैठकें हो भी चुकी हैं। अब जल्द ही वित्तमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री के स्तर प्री बजट बैठकों का दौर शुरू होगा।
इस बार कृषि बजट अलग
पिछले बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022 से अलग से कृषि बजट पेश करने की घोषणा की थी, जिसके कारण इस बार वित्त बजट के साथ अलग से कृषि बजट भी पेश होगा। हालांकि सूत्रां के अनुसार कृषि बजट भी वित्त विभाग ही तैयार करेगा।
जल्द तय होगा कृषि बजट का स्वरूप
वित्त विभाग में कृषि बजट को लेकर मंथन शुरू हो गया है और जल्द ही इसके स्वरूप का खुलासा हो जाएगा। राजस्थान अलग से कृषि बजट पेश करने वाला पहला राज्य होगा।
– बजट सत्र का अभी प्रस्ताव तो तैयार नहीं हुआ है, लेकिन फरवरी में बजट सत्र पिछले साल भी बुलाया गया था। – शांति धारीवाल, संसदीय कार्य मंत्री