बीकानेर। महादेव ग्रुप द्वारा आयोजित बीकानेर के तेलीवाड़ा चौक स्थित पूलासर मंदिर में 108 हनुमान चालीसा का शुभारंभ हुआ सुबह 10:00 बजे गणेश वंदना के साथ भव्य शुभारंभ किया गया सुबह 12:08 पर भगवान हनुमान जी को भोग लगाया गया तत्पश्चात 4:55 पर 85 पाठ केए गय 5:55 पर 108 हनुमान चालीसा और पाठ संपूर्ण किया गया 6:01 पर महाआरती आरती का आयोजन किया गया महा आरती में बीकानेर के गणमान्य व विशिष्ट पदाधिकारी सम्मिलित हुए मंदिर के पुजारी मंगल चंद जी ओझा के अनुसार इस पाठ को करने से विश्व में भारत ,
विशेषक लोग कोरोना से छुटकारा पाने के लिए किया गया और “नासे रोग अरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा” अर्थात कोरोना (अमिकोंन ) एक रोग है जिस का नाश होगा और बीकानेर ने सभी व्यक्ति निरोगी होंगे व लोकडॉन से मुक्ति मिलेगी अतः अब तीसरा लोकडॉन इस एरिया में नही होगा कार्यक्रम में युवा में जोश देखने लायक था बीकानेर से सभी युवाओ ने निचित सफलता , जीवन मे उन्नति करने के लिए खिलाड़ियों में खेल की भावना निरंतर बनी रहे व बीकानेर के युवा 2022 में कई प्रकार के मेडल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त करेंगे कर्म के आयोजकों का यह दावा था कि इस पाठ में भाग लिया और जिन्हनो भगवान पूनरासर के आज दर्शन किये उन की 2022 में शादी नही हो रही है तो शादी हो जाएगी और व्यपार में उन्नति होगी कार्यकर्म आने वाले आयोजको द्वरा नाम पता मोबाइल नंबर लिए गई जिस से आने वाले समय मे निश्चिता व्यक्त किया जाए महादेव यूथ के गोविंद ,जितेस, शुभम ,आयुष,निर्मल , मोहित, गौतम, अंशुमान,मानव , प्रेम , अभी ,बाके,केसव,अमित ,राहुल , जयदीप, गिरिराज ,आयुष , इत्यादि व अन्य कई गणमान्य विशिस्ट व्यक्तियों ने भगवान के दर्शन व 108 हनुमान चालीसा के पाठ व महाआरती में भाग लिया।