जयपुर, सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मोबाइल लुटने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह नशा करने के आदि है। नशे के लिए वह मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देते है और मोबाइल लूटने के बाद उसे सस्ते दामों में बेच देते हैं। मोबाइल बेचने के लिए वह मजदूर वर्ग के लोगों को निशाना बनाते थे, उनसे कहते थे कि उन्हें रुपयों की बहुत ज्यादा जरूरत है, इसी वजह से वह अपना कीमती मोबाइल सस्ते दामों में बेच रहे हैं। यह सुनकर भोले भाले ग्रामीण मजदूर लोग उनसे मोबाइल खरीद लेते थे। बदमाशों ने बताया कि मिले हुए पैसों से वह अपने लिए नशे का इंतजाम करते थे।

इनसे छीने थे मोबाइल-
थानाप्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि 7 जनवरी को वारदात की शिकार ज्योति 7 जनवरी को सीतापुरा रीको एरिया में ऑफिस के सामने सड़क किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ था। उसी समय दो लड़के आए और झपट्टा मारकर मोबाइल को छीनकर भाग गए। इसी तरह 7 जनवरी को राकेश अपने मकान चतराला गांव से एसबीआई बैंक सीातापुरा रीको एरिया की तरफ निजी काम से जा रहा था। चतराला सर्किल के पास सड़क किनारे अपने मोबाइल से बात करता हुआ जा रहा था, तभी एक बाइक पर आए तीन लड़के झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को चैक कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी कन्हैया लाल धाकड़ उर्फ काना मालपुरा गेट जयपुर, घनश्याम बैरवा मुहाना, कैलाश उर्फ हेमन्त महावर मालपुरा गेट, मनोज कुमार सैनी मालपुरा गेट, नाजिम खान मालपुरा गेट का रहने वाला हैं। पुलिस बदमाशों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।