बीकानेर में आज सुबह की पहली रिपोर्ट में 67 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अभी भी शहरवासी लापरवाही कर रहे है अगर ऐसा ही रहा है हालात और ज्यादा खराब हो सकते है। उन्होंने अपील की है कि मास्क व अन्य कोरोना को रोकने के उपाया करने चाहिए। जहां शुक्रवार को दिन भी 165 मरीज सामने आए तो वहीं शनिवार को पहली ही लिस्ट में 67मरीज सामने आए है। जिसमें जिले के देशनोक, नापासर, श्रीडूगरगढ,नोखा, आचार्य का चौक, गोपेश्वर बस्ती, पटेल नगर आदि जगहो से आए है
शनिवार को पहली लिस्ट में इतने पॉजिटिव, इन जगहों से
