जयपुर। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने फिजा में ठंडक घोल दी है। आलम यह है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के सीकर और रेतीले धारों तक तक सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं। शुक्रवार से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते 11 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पूर्व जयपुर सहित अन्य जगहों में गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहा। आज सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ-साथ सर्द हवाओं ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। इसके साथ ही दृश्यता 50 मीटर से भी कम रहने से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते दिन जयपुर 12 साल में सबसे सर्द रहा। इसके साथ ही कोटा अंचल में ओलावृष्टि से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण से कई जिलों में मेघ गर्जन आकाशी बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा और भरतपुर जिले में ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में भी मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में भी मौसम बदलने के आसार हैं। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रमुख जगहों का पारा
जयपुर का बीती रात का पारा 11.3, फलौदी का 8.2, फतेहपुर का 11.9, डबोक का 9.2, चूरू का 11.5, नागौर का 8.5, हनुमानगढ का 10.6, जालौर का 12.2, सिरोही का 11.2, सीकर का 11.8, पिलानी का 11.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। इसके अलावा बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में 16, अजमेर में 4.9, भीलवाडा में 3, वनस्थली में 5, जयपुर में 2.3, बूंदी में 4, डबोक में 3, धौलपुर में 2.5, हनुमानगढ में 8.2, बारां में 4.5, करोली में 3.5, कोटा में 7.2, सीकर में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई।