अजमेर. सेन्ट्रल जेल अजमेर की बंदियों की बैरक की दरों-दीवार में रखे गए मोबाइल फोन की बरामदगी का सिलसिला 38वें दिन भी जारी है। सोमवार को तलाशी ली तलाशी में शौचालय की दीवार में मोबाइल फोन और डेटा केबल बरामद किया गया। मामले में सिविल लाइन थाने में राजस्थान कारागार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया। सहायक उप निरीक्षक चांद सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से मिली रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को जेल में बंदियों के वार्ड और बैरक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वार्ड संख्या एक की बैरक संख्या दो में मोबाइल व डेटा केबल बरामद किया। बंदियों ने मोबाइल फोन व डेटा केबल शौचालय की दीवार में छिपाकर रखा था। डिप्टी जेलर ने बरामद मोबाइल फोन और डेटा केबल जब्त कर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
अब तक 55 मोबाइल बरामद
अजमेर सेन्ट्रल जेल में बीते 38 दिन में अब तक 55 मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए जा चुक है। गत 28 नवम्बर से जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया। उसके बाद से लगातार बंदियों के बैरक व वार्ड से बरामदगी का सिलसिला चल रहा है।
अजमेर सेन्ट्रल जेल में बीते 38 दिन में अब तक 55 मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए जा चुक है। गत 28 नवम्बर से जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया। उसके बाद से लगातार बंदियों के बैरक व वार्ड से बरामदगी का सिलसिला चल रहा है।