बीकानेर, राज्य में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर होने वाली परीक्षा के लिए कार्यक्रम अब तक तय नहीं हुआ है। दरअसल, शिक्षा विभाग राज्य सरकार की स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। प्रदेश में बीस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इन दो परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं। इस बार भी पांचवीं व आठवीं क्लास के फाइनल एग्जाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के साथ ही आयोजित होने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर इन परीक्षाओं को बोर्ड पैटर्न पर करवाने की स्वीकृति मांगी थी। ये स्वीकृति अब तक नहीं मिली है। माना जा रहा है कि सरकार परीक्षा आयोजन की व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर सकता है। फिलहाल शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय राज्य के सभी डाइट्स के माध्यम से ये परीक्षा करवा रहा है। एग्जाम के लिए स्वीकृति मिलने के बाद स्कूलों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग फार्म भरवाने का काम शुरू करेगा।
स्कूलों से मांगा डाटा
शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से पांचवीं व आठवीं के स्टूडेंट्स के बारे में सारी जानकारी ले ली है। पिछले दिनों स्कूलों से सरकारी पोर्टल पर इन बच्चों की रिपोर्ट ली गई थी। इसी से स्पष्ट हुआ था कि सरकार एक बार फिर बोर्ड पैटर्न पर ही परीक्षा लेगी।
बीस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
इस बार भी दोनों कक्षाओं में बीस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में रहेंगे। इनमें अकेले आठवीं में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होते हैं। पांचवीं में भी दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स है।
दो साल से हो रहे प्रमोट
पिछले दो साल से पांचवीं व आठवीं का बोर्ड एग्जाम नहीं हो रहा है। कोरोना के चलते दोनों ही साल स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था। पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अंतिम परीक्षा दूसरी क्लास की दी थी, जबकि आठवीं के स्टूडेंट्स ने पांचवीं का बोर्ड पैटर्न एग्जाम दिया और इसके बाद सीधे आठवीं का बोर्ड पैटर्न एग्जाम देंगे।