बीकानेर संभाग में अब कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। संभाग के चूरू में जहां तापमान माइनस में चला गया है, वहीं बीकानेर में पिछली रात में 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक शीत लहर का प्रकोप रह सकता है। वहीं चूरू में तापमान माइनस 1.1 और हनुमानगढ़ में महज 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रह गया है। मौसम विभाग ने संगरिया में तापमान मापा है। श्रीगंगानगर में भी पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस रह गया है।
बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा सर्दी चूरू में ही रहती है। आमतौर पर यहां पंद्रह दिसम्बर के बाद तापमान माइनस में पहुंचना शुरू हो जाता है जो इस बार भी हो गया। चूरू से सटे बीकानेर के मोमासर और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी सर्दी का प्रकोप ज्यादा रहता है। इन दोनों कस्बों में फिलहाल न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है।
दिन में भी सर्दी
बीकानेर में अब दिन में भी सर्दी का अहसास बढ़ गया है। दिन के तापमान में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। बीकानेर में दिन का पारा 24 डिग्री सेल्सियस से गिरकर पिछले कुछ दिनों में ही 21 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अब दिन में दस बजे तक ही धूप नजर नहीं आ रही है। बारह से एक बजे तक गर्मी का अहसास ही नहीं होता क्योंकि तापमान बढ़ता ही नहीं है। एक बजे बाद कहीं धूप में तल्खी आती है। वहीं शाम पांच बजे के आसपास फिर पारा गिरना शुरू हो जाता है।