बीकानेर। लॉटरी और कूपन के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश बुधवार रात पकड़े गए। बीकानेर पुलिस की सूचना पर सीकर के लक्ष्मणगढ़ में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान अलवर के रहने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया। कल भी वारदात कर भागे थे। पूछताछ में कई वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों के कब्जे से 6.57 लाख रुपए, एक कार और बाइक भी जब्त की है। तीनों को डूंगरगढ़ पुलिस के हवाले किया गया है।
बीकानेर पुलिस की सूचना पर नाकाबंदी
लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि बुधवार रात बीकानेर पुलिस ने सूचना दी कि, डूंगरगढ़ में वारदात कर ठग गैंग के सदस्य सीकर की तरफ आए है। बदमाश लॉटरी व लक्की कूपन के नाम पर ठगी करते है। आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की गई। गाडिय़ों को रूककर पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान एक कार और बाइक सवार 3 युवक संदिग्ध लगा। तलाशी में 6.57 लाख रुपए, लॉटरी और कूपन के साथ अन्य सामान मिला। इस पर तीनों प्रेम प्रकाश, कुलभूषण और पूरण को हिरासत में लिया गया। रात को ही तीन को डूंगरगढ़ पुलिस के हवाले किया गया।
7 घंटे पहले ही वारदात कर भागे थे
लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि तीनों बुधवार दोपहर बीकानेर और डूंगरगढ़ में लॉटरी के नाम पर ठगी की वारदात कर फरार हुए थे। पीडि़त ने बीकानेर पुलिस को सूचना दी थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर बदमाशों के आने-जाने के रूट का पता चला। वारदात के बाद सीकर आने की सूचना पर नाकाबंदी कर तीनों को पकड़ा गया।