कुरियर ऑफिस में हुई लूट का पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना

बीकानेर। बीती रात गंगाशहर थाना क्षेत्र के शिववैली में हुई डकैती के मामले में एसपी योगेश यादव आज मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। एसपी ने इस सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए बताया कि डकैती को लेकर हमे अहम सुराग मिले है और जल्द ही मामले की पटाक्षेप किया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस इसे चैलेंज के रूप में लिया और जल्द ही इस घटना के राज से पर्दा उठाया लिया जाएगा।अधिकारियों के गश्त के सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि गश्त के लिए हमने ड्यूटी तय की है लेकिन हर जगह पुलिस पहुंचेगी तो इसमें समय तो लगेगा ही। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी खंगाले गए है जिससे कई सबूत मिले है। इस सम्बंध में संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनसे पुछताछ की जाएगा। इस सम्बंध में करीब 8 टीमें गठित की गई है।बता ते कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में शिववैली में अमेजन के पार्सल डिलिवर करने वाले ऑफिस में बाइक से आई नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। छह युवक महज ढाई मिनट में 7 लाख 95 हजार रुपए लूट ले गए। वहां कर्मचारियों को पीटा भी। कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऑफिस में 34 युवक काम करते हैं। रविवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास तीन रह गए। अचानक से छह युवक आए। इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ऑफिस के बारे में पूछताछ करने लगे। ऑफिस में मौजूद लोग जवाब देते उससे पहले ही मिर्ची पावडर डालने लगे। इस दौरान लूटेरों ने ऑफिस में मौजूद तीनों पर हमला कर दिया और रूपए लूट कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *