बीकानेर के अलावा नागौर और जोधपुर में महंगी कारें व बाइक चोरी करके मौज मस्ती करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक कार चोरी करके इधर से उधर घूमते फिरते, शराब पार्टी करते और बाद में उसी गाड़ी को बेचत देते थे। जयनारायण व्यास कॉलोनी ने इन युवकों से चार कार और दो बाइक बरामद की है। इसके साथ ही इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि इनके अलावा भी कई कारें ये लोग आगे बेच चुके हैं। चोरी की कार खरीदने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि बीकानेर के जितेंद्र माली उर्फ जीतिया और मामराज को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने मिलकर गजनेर में 16 जुलाई को गजनेर में एक केंपर, फलौदी से एक स्कोर्पियों और एक केंपर गाड़ी भी इन्हीं युवकों ने नौ नवम्बर को चोरी की थी। ये दोनों गाड़ियां पुलिस ने बरामद कर ली है। इसके अलावा नागौर के कोतवाली थाने से 17 नवम्बर को एक अल्टो गाड़ी चोरी की थी। ये गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इसके अलावा कोटगेट और सदर थाना एरिया से पिछले दिनों एक स्पलेंडर और पल्सर चोरी की थी। ये गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर
हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र उर्फ जीतियां की जमानत नवम्बर के पहले सप्ताह में हुई थी। बाहर आते ही उसने फिर से चोरियों का काम शुरू कर दिया। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर ने बताया कि जैसे ही इन एरिया से चोरी की सूचना मिली, हमनें तुरंत ये पता किया कि जीत, तभी उसकी लद्र की जमानत हुई है या नहीं? पता चला कि उसकी जमानत हो गई है। तभी से उसकी लोकेशन ली गई। साइबर टीम के दीपक यादव ने उसकी लोकेशन से पता लगाया कि वो कहां है। इसके बाद डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल कानदान, अब्दुल सत्तार, दीपक यादव, कांस्टेबल वासुदेव, लखविन्द्र, योगेंद्र, सवाई सिंह, दिलीप, पूनम ने मिलकर इन दोनों को गिरफ्तार किया।