बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत बड़ेला में आयोजित शिविर मे बरसों से अटका भूमि विभाजन का एक प्रकरण निस्तारित कर राहत दी गई। लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम बरजांगसर व कुनपालसर की रोही में स्थित तीन पीढ़ियों की शामलाती भूमि के काश्तकार आपसी मतभेद के कारण अपनी भूमि का बंटवारा नहीं कर पा रहे थे । इस कारण वे आपसी विवाद से त्रस्त तो थे ही सरकार द्वारा प्रदत केसीसी जैसी योजनाओं का भी लाभ नही ले पा रहे थे। प्री केंप के दौरान स्थानीय पटवारी की समझाइश इन काश्तकारों के लिए राहतकारी साबित हुई और अपने पड़दादा के समय से चल रही 60.10 हेक्ट/ 240 बीघा शामलाती भूमि को इन 28 काश्तकारों ने आपसी सहमति से बंटवारा करवा कर अलग अलग खाते की जमाबंदी नकले भी केंप मे ही प्राप्त कर ली। इस राहत से उन सभी के खुशी के आंसू निकल पड़े। सभी ने सरकार की ग्राम स्तर पर आमजन को राहत देने वाली इस मुहिम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।