पुलिस ने हत्या के मामले में चार जनों पर किया मामला दर्ज

बीकानेर। हत्या के आरोप में कोटगेट पुलिस ने महिला समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भगवानपुरा बस्ती रानी बाजार के मुश्ताकअली ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र शहबाज खां का पत्नी मदीना से विवाद चल रहा था। मदीना छह महीने से अलग रह रही थी। उसने ऑडियो रिकार्डिंग में तलाक देने की धमकी दी थी। जिसके बाद मदीना के भाई फैज मोहम्मद उर्फ फोबिया, राजू खां, मोडिया ने छह जनवरी 2021 को आकर उसके बेटे को धमकाया। इसके उसे बेटे शहबाज खां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर उसके लड़के की हत्या की है। शव को पंखे के हुंक से लटकाकर आत्महत्या दर्शाया गया है। जिस जगह फांसी लगाई गई है उस कमरे की छत की ऊंचाई इतनी नहीं है कि फांसी लगाकर कोई आत्महत्या कर सके। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई व दो अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *