बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सावा की अधिकृत घोषणा परम्परा के अनुसार धनतेरस को होगी। सावा कार्यक्रम की विस्तृत सूचि सावा कमेटी अभी द्वारा जारी होना बाकी है। परन्तु विजयदशमी के अवसर पर समाज के विद्वान पंडितों की आपसी वार्तालाप करीब 5 घंटो से अधिक चलने के बाद 18 फरवरी 2022 को सामूहिक विवाह सावा का निर्णय लिया गया है।

इस सावे में शिव-पार्वती का स्थान भवानी शंकर व अंबिका के नाम पर शादियां की जाएगी।यह निर्णय जसोलई स्थित घेरु लाल जी कीकाणी व्यास के शिव मंदिर में लिया गया।