बीकानेर। श्रीरामसर स्थित करणी माता मंदिर से आज मां करणी के 634 वे जन्म उत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो श्रीरामसर स्थित करणी माता मंदिर से रवाना होकर श्रीरामसर गांव के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई श्रीरामसर द्वार से वापस घूम के मुख्य मार्गो से घूमती हुई वापिस करणी माता मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बड़े ही धूमधाम के साथ डीजे पर माता जी की भजन और स्तुति के साथ महिलाएं, पुरुष, बच्चों ने बढ़ चढ़कर माता रानी के जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया। ऐसे में शोभायात्रा जिन-जिन मार्गों से निकली उन उन मार्गों पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
सड़कों पर रंगोली बनाई गई तो कई संस्थाओं द्वारा पर जलपान की व्यवस्था एवं माता के भक्तों के लिए फल का वितरण भी किया गया। श्री करणी समर्थन सेवा संस्थान श्रीरामसर के अध्यक्ष मुरलीधर पवार ने बताया कि शोभायात्रा में जेठानंद व्यास सहित अनेक लोगों ने शिरकत की। वहीं श्रीरामसर गांव के आसपास के इलाकों से भी लोग शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे शोभा यात्रा में महिलाएं एक ही परिधान में और पुरुष सर पर केसरिया साफा बांधकर जय भवानी जय भवानी के नारों से गुंजायमान करते हुए शोभायात्रा निकली।