बीकानेर । रोडवेज बस स्टैंड के पास एकराय होकर पहुंचे बदमाशों ने जामसर स्थित धोलेरा कालासर सोलर प्लांट में सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए।
जामसर स्थित धोलेरा कालासर गांव में 300 मेगावाट का सोलर प्लांट है जहां प्राइवेट कंपनी को सुरक्षा का ठेका दे रखा है। आरोप है कि स्थानीय बदमाशों ने सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को धमकाकर अपने छह गार्ड लगवा लिए और मनमानी करने लगे।
13 सितंबर को सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बीकानेर आए और प्लांट पर गए तो सुरक्षा गार्ड ने वर्दी नहीं पहन रखी थी। वर्दी में रहने के लिए कहा तो उन्होंने भवानीसिंह और गजेन्द्रसिंह को बुला लिया जिन्होंने अधिकारियों को धमकाया। सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी रोडवेज बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरे थे।
14 सितंबर की रात को करीब 9.45 बजे वे बस स्टैंड के पास ही ब्राह्मण होटल से खाना खाकर निकले तो नकाबपोश बदमाश वहां आए और लाठियों से मनोहरसिंह पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वे मंडी की तरफ भागे और वहां से मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए। इत्तला मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस मोके पर पहुंची और घायल मनोहरसिंह को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी धर्मेन्द्रसिंह और मनोहरसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोलेरा निवासी गजेन्द्रसिंह, भवानीसिंह, देवीसिंह, नरेन्द्रसिंह, पूनमसिंह, मनोहरसिंह व प्रभुसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक प्लांट में 135 गार्ड लगाने का एग्रीमेंट हुआ है जिनमें से 129 लगा दिए हैं।
स्थानीय बदमाशों ने धमकी देकर अपने गार्ड लगवा लिए। इन गार्ड को 12500 रुपए सैलरी देने और ईएसआई और पीएफ अलग मांग रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक गार्ड पर एक हजार रुपए की रंगदारी देने की धमकी दे रहे हैं।