बीकानेर में 24 सेंटर पर नीट आज:मुन्नाभाई रोकने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस स्टूडेंट्स की देर रात को हाजिरी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 का आयोजन 12 सितंबर को होगा। बीकानेर में रजिस्टर्ड 7306 स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा 24 केंद्रों पर होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड पर एक पारी में दोपहर 2 से 5 तक आयोजित की जाएगी। कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक स्टूडेंट्स का प्रवेश सुबह 11 बजे से संबंधित केंद्र पर शुरू कर दिया जाएगा जो कि 1.30 बजे तक चलेगा। 1.30 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

क्या-क्या साथ ला सकते हैं स्टूडेंट्स: परीक्षा में स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड, एक अतिरिक्त फोटोग्राफ, 50 एमएल का सेनिटाइजर, पारदर्शी पीने के पानी की बोतल, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट आदि साथ लाने होंगे।

देशभर में 1.40 लाख सीट के लिए होगी परीक्षा

एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रम की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए यह परीक्षा होगी। प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स व जिपमैर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के जरिये होंगे।

इतनी सख्ती: जो अब्सेंट हैं उनसे रात को ही घरवालों से ई-मेल करवाने को कहा

नीट में मेडिकल स्टूडेंट को डमी बनाकर परीक्षा पास करवाने की आशंका देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों के यूजी स्टूडेंट्स की शनिवार देर रात हॉस्टल्स में हाजिरी हुई। जो अब्सेंट थे उनको फोन किया गया। हिदायत दी कि घरवालों से मेल करवाओ कि आप घर पर ही है। अब्सेंट स्टूडेंट्स की अलग लिस्ट भी बनाई जा रही है। रविवार को जब नीट का पेपर चल रहा होगा उससे पहले सभी मेडिकोज को कॉलेज में हाजिरी देनी होगी। सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक ये सभी स्टूडेंट कॉलेज के लेक्चर थियेटर में मौजूद रहेंगे।

सरकार ने शनिवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए। देर रात डॉ.एन.एल.महावर, एकेडमिक शाखा के अर्जुन श्रीमाली, रमेश कुमार आदि की टीम ने एक-एक स्टूडेंट की लोकेशन वाइज सूची बनानी शुरू की। देर रात हॉस्टल में भी मेडिकोज की हाजिरी हुई। इतनी तैयारी के बाद भी मेडिकल कॉलेज के एक-एक डॉक्टर की ड्यूटी नीट परीक्षा केन्द्रों के गेट पर लगाई जाएगी ताकि कहीं कोई मेडिकल स्टूडेंट डमी के रूप में प्रवेश लेने की कोशिश करें तो पहचान हो सके।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.मुकेश आर्य ने आदेश जारी किया है जिसमें एनाटोमी, फार्माकोलोजी,पीएसएम एवं मेडिसिन विभागाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है कि सभी स्टूडेंट्स की रविवार को 11.30 से 1.30 के बीच लेक्चर थियेटर में उपस्थिति लें।

इसके लिए अलग-अलग बैच के स्टूडेंट्स के लिए लेक्चर थियेटर भी तय किए गए हैं। मसलन, फर्स्ट एमबीबीएस यानी 2020 बैच के स्टूडेंट एनाटोमी लेक्चर थियेटर, सैकंड एमबीबीएस वाले फार्माकोलोजी, फाइनल एमबीबीएस पार्ट फर्स्ट एवं ओल्ड बैच वाले पीएसएम तथा फाइनल एमबीबीएस पार्ट सैकंड व ओल्ड बैच वाले बायोकेमेस्ट्री लेक्चर थियेटर में उपस्थिति देंगे। माना जाता है कि यह पूरी कवायद एक दिन पहले ही प्रदेश में नीट परीक्षा में नकल करवाने की आशंका में एक गिरोह पकड़े जाने के बाद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *