बीकानेर, वेट्स वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी व भारतीय सामाजिक आधारभूत परिवर्तन कार्यक्रम (राष्ट्रव्यापी अभियान) के अंतर्गत शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर युवकों युवा पशु चिकित्सकों व रिसर्चर ने अनूठी पहल की शुरुआत की,

सोसायटी के फाउंडर चेयर पर्सन डॉ.राहुल जांगिड़ नरहड़ ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ ए.के गहलोत, पूर्व एच.ओ.डी डॉ टी.के गहलोत , सहायक आचार्य डॉ राजेश नेहरा , डॉ प्रमोद धतरवाल , डॉ अमित चौधरी , डॉ. अशोक डांगी , डॉ. एस.के झीरवाल, डॉ अशोक खीचड़ आदि को रिसर्चर डॉ.प्रवीण पिलानिया , डॉ.नरेंद्र सिंह ,
पशु विज्ञान केंद्र लुणकनसर टी.ए भानु प्रकाश डांगी आदि ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सभी को अभिनंदन पत्र भेंट कर आशीर्वाद लिया…