हनुमानगढ़। जिले नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह पुलिस ने 9 किलो अफीम जब्त की। जिसके साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक वेगनार गाड़ी जब्त की गई है। पूरे मामले में चौकानें वाली बात रही कि आरोपी द्वारा कोरोना की आड़ में नशे की तस्करी की जा रही थी। जिसमें उसने अपनी कार में कोविड-19 ऑन ड्यूटी का बोर्ड लगा रखा था।

पुलिस ने बताया कि संगरिया थाना द्वारा देर रात शहर में कई जगह नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान संगरिया से हनुमानगढ़ रोड पर आरटीपी नहर पुलिस पर वेगनार गाड़ी को रोका गया। जिसमें काली जैकेट पहने आरोपी ओमप्रकाश (45) मौजूद था। जिसके पास से करीब 15 लाख रुपए की 9 किलो अफीम जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खुद को बताया WHO अफसर

जानकारी अनुसार, आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर कोविड-19 ऑन ड्यूटी का पोस्टर लगा रखा था। जिसके साथ पोस्टर पर आरोपी को WHO का मेडिकल अफसर बताया गया। साथ ही गाड़ी पर मेडिकल का भी निशान बना हुए है।

आरोपी से चल रही पूछताछ

फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे नशे के कारोबार के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही आरोपी को पकड़कर हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गंगाशहर के नोखा रोड का रहने वाला है।