विवाहिता ने फासी लगाकर जीवनलीला की समाप्त

श्रीगंगानगर/घमंडिया। जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 66एलएनपी में सोमवार को तीन बेटियों की मां ने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय घर में मृतका की सास और तीन मासूम बेटियां थीं। महिला के फांसी लगा लेने के बाद भी सास को पता नहीं चला। मोनिका (27) की सात साल पहले विजय पाल से शादी हुई थी। पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान थी। उसकी तीन बेटियां हैं, इनमें दो 6 और 4 साल और एक 7 महीने की है। जानकारी के अनुसार, मोनिका ने जिस समय फांसी लगाई उसकी चार साल और सात महीने की दो बेटियां कमरे के अंदर ही थीं। मां के फांसी लगाने के बाद दोनों रोने लगीं। उनकी आवाज सुनकर बाहर बैठी छह साल की बेटी भी रोने लगी। सास घर में ही थी, लेकिन बेहद बुजुर्ग होने के कारण महिला की मौत के बारे में कुछ भी नहीं जान सकी। सूचना के बाद घमूड़वाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव घमूड़वाली अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी ने बताया की मृतका के पीहर पक्ष के लोग रामसिंहपुरा में है। उन्हें सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। मोनिका की शादी 2014 में फरवरी में गांव 66 एलएनपी के विजयपाल सेन से हुई थी। मोनिका रामसिंहपुरा से रविवार को ही लौटी थी। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *