अच्छी खबर : सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव की संख्या शून्य, डेल्टा प्लस वाले क्षेत्र में भी रिपोर्ट नेगेटिव, पढ़े

बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज 700 से ज्यादा पॉजिटिव रोगी देखने वाले बीकानेर में अब शून्य रिपोर्ट आने से राहत की सांस ले रहे हैं। पीबीएम अस्पताल पर भी अब दबाव कम हो गया है। शनिवार को भी 1564 टेस्ट हुए थे जिसमे महज चार पॉजिटिव आए थे। जबकि एक्टिव केस भी घटकर 63 रह गए थे जो आज पचास के पास आ जायेंगे। पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब महज 57 रह गई है। डेल्टा प्लस रोगी वाले बंगला नगर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। चिकित्सा विभाग ने यहां RTPCR सैंपल लिए थे और सभी नेगेटिव पाए गए। जिस महिला में डेल्टा प्लस का वेरियंट पाया गया था, वो भी पूरी तरह स्वस्थ है और उसके घर में भी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला बीकानेर में आने के बाद से चिकित्सा विभाग व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग को जयपुर से निर्देश मिले है। जिसको ध्यान में रखते हुए चिकित्सा टीमें मैदान में उतर गई है। गौरतलब रहे कि प्रदेश के बीकानेर शहर के बंगला नगर में दो दिन पहले 65 वर्षीया महिला में कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस संक्रमण सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। डेल्टा प्लस संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 10 से 15 दिनों में संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके अलावा संक्रमित महिला के घर से 500 मीटर के दायरे में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिया है। ताकि संक्रमण का प्रसार नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *