बहरोड़ में पकड़ी शराब व गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

अलवर,

आबकारी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को बहरोड़ के निकट हाइवे पर करीब 20 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। हरियाणा मार्का की यह शराब रेवाड़ी से कोटा ले जाते समय जब्त की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आबकारी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा ट्रक अलवर के बहरोड़ से निकलने वाला है। इसके बाद आबकारी टीम रात को ही मौके पर पहुंची। बहरोड़ के निकट गूंती गांव के सामने हाइवे के पुलिया के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। इस ट्रक में 343 शराब की पेटियां मिली हैं। जो अलग-अलग ब्रांड की शराब है। इस पूरी शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। आबकारी पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है।

कोर्ट में पेश करने की तैयारी
आबकारी पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त करने के बाद ड्राइवर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ड्राइवर के पास बिल की फोटो कॉपी थी। लेकिन, शराब अवैध मिली है। इस कारण पूरा माल जब्त कर लिया है।

कोटा पहुंचनी थी शराब
पुलिस ने बताया कि यह शराब कोटा जानी थी। कोटा में कहां पहुंचती यह ट्रक ड्राइवर ने नहीं बताया है। ड्राइवर का कहना है कि उसे कोटा माल पहुंचाना था। इतनी ही उसकी जिम्मेदारी थी। वहां किसके पास माल पहुंचना था। इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की तप्तीश में लगे हुए हैं।