DV NEWS बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन जांचे कम होने के कारण 500-600 के करीबन रोगी सामने आ रहे हैं। वही मौत के आंकड़ों में भी कमी नहीं हो रही है। शनिवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 124 नए रोगी सामने आए हैं। आज आकड़ो से थोड़ी रहत जरूर मिली है लेकिन वहीं सैम्पलिंग भी कम हो रही है।