बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए सहायक वाणिज्य प्रबंधक कीर्ति गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सूरतगढ़ को बेस रख कर मंडल के सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर खंडों के रेलमार्गों पर विभिन्न ट्रेनों एवं स्टेशनों पर किए गए चेकिंग में कुल 175 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 55,595 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 11 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।