बीकानेर : निशुल्‍क नर्सिंग सेवाएं देने के लिए आगे आई ये संस्‍था

बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बीकानेर की कई संस्‍थाएं आगे आ रही हैं। इसी क्रम में हीलनेस्ट ऐट होम प्रा. लि. जयपुर (HEALNEST AT HOME PVT. LTD. JAIPUR) ने जिला में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुवे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए घर पर निःशुल्क नर्सिंग सेवाएँ देने हरसंभव सहयोग देने की पेशकश की है। संस्था के मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि कोविड 19 के चलते संस्था ने बीकानेर में नि:शुल्क नर्सिग सेवा सेवा देने के लिए हमेशा तैयार है। इसके लिए पोर्टल www.healnest.in पर जाकर सूचित कर सकते है या फिर टॉल फ्री न. 8696666921 पर कॉल करे। उन्होंने बताया कि नर्सिग सेवा 24 घंटे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *