बीकानेर : आज 600 से ज्यादा पोजेटिव, इन क्षेत्रों में बढ़ रहा है संक्रमण

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीकानेर में गुरुवार को एक साथ साढ़े छह सौ पॉजिटिव सुबह की रिपोर्ट में मिले हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। सबसे चिंताजनक स्थिति ये है कि जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 250 पॉजिटिव केस आए हैं। हालांकि प्रशासन ने यह संख्या 637 बताई है। जस्सूसर गेट सैटेलाइट अस्पताल पर अब हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा है। यहां बुधवार को 460 सेम्पल लिए गए थे जिसमें 246 पॉजिटिव आई है। पचास फीसदी से ज्यादा केस पॉजिटिव आए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हीं की जांच की जा रही है। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल में स्थित दोनों कोविड ओपीडी में 153 पॉजिटिव केस मिले हैं। फोर्ट डिस्पेंसरी,भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में भी रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है।
 गुरुवार सुबह की रिपार्ट में इतने कोरोना पॉजिटिव
कलेक्शन सेंटर कितने पॉजिटिव
नापासर 16
यूपीएचसी- 4 2
यूपीएचसी- 3 1
यूपीएचसी-1 10
कोविड ओपीडी पीबीएम 153
टीबी व चेस्ट विभाग पीबीएम 23
मुरलीधर व्यास नगर डिस्पेंसरी 20
फोर्ट डिस्पेंसरी 23
रोडवेज बस स्टेंड 2
यूपीएचसी- 6 38
मिल्ट्री अस्पताल 1
सीएमएचओ टीम 4
रेलवे अस्पताल 10
यूपीएचसी- 2 24
यूपीएचसी- 1 9
एयरफोर्स नाल 2
सैटेलाइट अस्पताल बीकानेर 246
पांचू 2
गजनेर 3
गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल 56
नोखा 1
यूपीएचसी-7 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *