बीकारने। बीकारने में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई। शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक का अहसास हुआ। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने सोमवार की रात तीन बार आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की थी।
मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, चुरू और हनुमानगढ़ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। ऐसे में कुछ स्थानों पर गरज के साथ सामान्य बारिश हो सकती है। हालांकि मंगलवार सुबह बीकानेर और चूरू से बादल छंट गए। मौसम विभाग ने भी सुबह की चेतावनी में इन दोनों जिलों के नाम हटाकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, जालौर, बाडमेर, जैसलमेर, सिरोही, पाली व भीलवाड़ा में अंधड़ के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
तापमान में गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब तक पश्चिमी राजस्थान में बारिश ज्यादा नहीं हुई है लेकिन तापमान में गिरावट आने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा है जबकि श्रीगंगानगर में 38.3 डिग्री सेल्सियस ही रहा। इसी तरह जोधपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है।