राजस्थान : हालात बेकाबू , 9 जिले आए रेड जोन में

जयपुर। राजस्थान में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। पिछले 16 दिनों में राज्य में 62,160 नए मरीज मिले हैं, ये पिछले साल सितम्बर-अक्टूबर में मिले मरीजों से भी ज्यादा हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज नवंबर में 71,130 आए थे और जिस तेजी से राज्य में मरीज बढ़ रहे हैं, ये रिकॉर्ड भी दो-तीन दिन में टूट जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ राज्य में आज शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख को पार कर सकती है। राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया है।

9 जिलाें में हालात बेकाबू, रेड जोन में आए
राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर और बारां ऐसे जिले है, जो रेड जोन में आ गए है। इन जिलों में अप्रैल के अंदर संक्रमण की दर 10 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा स्थिति खराब उदयपुर में है, अप्रैल के शुरूआती 13 दिनों के अंदर संक्रमण की दर 18 फीसदी से ऊपर दर्ज हुई है।

राज्य में कोरोना की स्थिति

कुल मरीज मिले : 395309

ठीक हुए : 338424

मौत : 3072

वर्तमान में एक्टिव केस : 53813

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *