बीकानेर। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की शुरुवात के चार दिन मांगलिक कार्य हो सकेंगे उसके बाद होली का आगाज हो जायेगा जिसमे मांगलिक कार्यो को निषेध माना जाता है। वैसे तो बीकानेर में होली की शुरुवात सेवग सप्तमी से होली का रंग देखने मिलने लगता है परन्तु बीकानेर की परम्पराओ में थम्ब पूजन का भी अपना अलग महत्व है। थम्ब पूजन के साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो जाते है। थम्ब पूजन शुक्ल पक्ष की पंचमी को या फिर सप्तमी से पहले सोमवार या गुरूवार को ही थम्ब पूजन किया जाता है। इस वर्ष थम्ब पूजा फाल्गुन माह की पंचमी को गुरूवार को होगा और लम्बे अरसे बाद दोनों साथ में आये है जो विशेष महत्व रखते है। इस साल भी भगवान श्री कृष्ण के मरूनायक मंदिर अखाड़े में भी थम्ब पूजन का आयोजन किया जायेगा। इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुवे मरूनायक मंदिर ट्रस्ट के गोपाल कृष्ण मोहता बताया कि थम्ब पूजन के साथ ही मरूनायक मंदिर में डांडिया रास का भी शुरुवात होगी।