बीकानेर। बीकानेर की रम्मतों में चोथानी ओझा चौक में आयोजित होने वाली स्वांग मेहरी के ख्याल पर आधारित रम्मत की पहचान बन चुके जमनादास कल्ला की रम्मत की तैयारी चोथानी ओझा में स्थित हनुमान मंदिर में रम्मत के सरंक्षक मिण्डा महाराज व रम्मत के वरिष्ठ कलाकार एडवोकेट मदन गोपाल व्यास के नेतृत्व में रम्मत का रियाज जम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासा का बसंत पंचमी से शुरू कर दिया गया। महाभ्यास में कलाकारों ने ख्याल व चौमासा गीतों का अभ्यास किया।
रम्मत के ख्याल हर वर्ष नए तैयार किये जाते है। इस बार रम्मत के ख्याल गीतों के माध्यम से वर्तमान हालातों पर कटाक्ष किया जाएगा। जिसमे समाज की रूढ़िवादी परम्परा, सत्ताशीन राजनैतिक पार्टियों द्वारा लिए जाने वाले गलत निर्णयों पर व्यंगय तैयार कर संवाद रूप में प्रस्तुत किये जाते है। रम्मत में आगे गाने वाली टीम में शत्रुधन, सूर्य प्रकाश, राम किशन, परमेश्वर, जम्मू मस्तान, मुकेश कल्ला, प्रेम नारायण, भरत, राहुल, श्याम सुन्दर, कान्हा, जुगल शंकर वहीं नागाड़ा की ताल मिलाने की तैयारी में छोटू, शालू, दिनेश जुटे है। रम्मत का मंचन कीकाणी व्यासों के चौक में 25 मार्च की देर को शुरू होकर 26 मार्च सुबह तक चलेगा।