बीकानेर। शहर में जिस हिसाब से इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, ऐसा लगा रहा है कि शहर की गली-गली में चोर अपनी निगाहें गाड़े हुए बैठे है। ये चोर न दिन देखते है और न ही रात, मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर निकल जाते है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि घर के आगे खड़ी मोटरसाईकिल को मिनटों में पार कर जाते है और किसी को भनक तक नहीं लगने देते। चोरी की बढ़ती वारदातों से आमजन में भय बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन अपनी गश्त को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है, परंतु गश्त का असर इन चोरों पर नहीं हो रहा। मंगलवार को जारी हुई पुलिस रिपोर्ट में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए है। पारीक चौक निवासी पृथ्वीराज पारीक ने बताया कि 06 सितंबर को दोपहर तीन बजे उसके घर सोनगिरी कुआं के आगे बाइक खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र श्यामसुंदर ब्राह्मण ने बताया कि 29 अगस्त को दोपहर साढ़े बारह बजे वह कोठारी हॉस्पिटल गया था। अपनी मोटरसाईकिल आरजे 07 एफएस 5342 को वहां पर खड़ा किया था। डेढ़ बजे वापस आया तो मौके पर मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। गंगाशहर में भी चोर घर के आगे से मोटरसाईकिल चोरी कर ले गए। इस संबंध में पाबू चौक गंगाशहर निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि 06 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल नंबर आरजे 07 एलएस 5775 घर के आगे खड़ी थी। जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।