उदयपुर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी पैंथर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर उदयपुर के दूध तलाई क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन पैंथर दूध तलाई मार्ग से जल बुर्ज की ओर जाते नजर आ रहे हैं। पैंथर का वीडियो वायरल होने के बाद दूध तलाई इलाके रहने वाले बाशिंदों के साथ वहां घूमने आने वाले पर्यटकों में भी भय का माहौल पैदा हो गया है। बता दे की वायरल वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जिसमें तीन पैंथर पिछोला झील के किनारे बनी दूध तलाई पाल पर अठलेठिया करते नजर आ रहे हैं।
दूध तलाई से जल बुर्ज की ओर जाने वाली सड़क पिछोला झील के किनारे बनी है। ऐसे में आम दिन में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। यह मार्ग उदयपुर के शहरी क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ता है। जिसके चलते बड़ी संख्या में उदयपुर के बाशिंदे भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। लेकिन पैंथर की दस्तक के बाद अब यह मार्ग पर्यटकों के साथ उदयपुर के बाशिंदों को भी डरा रहा है।
लेक सिटी उदयपुर के शहरी क्षेत्र में इससे पहले भी पैंथर अपनी दस्तक दे चुका है। पिछले साल फरवरी में पैंथर उदयपुर के सिटी पैलेस में घुस गया था। तब कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया गया। वही माछला मगरा क्षेत्र से पैंथर रिहायशी इलाके में आकर स्वान को अपना शिकार भी बना चुका है। ऐसे में दिन-ब-दिन पैंथर की दस्तक अब उदयपुर के बाशिंदों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है।