शहरी परकोटे में साइकिल रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

बीकानेर। ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत सोमवार को राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। रैली स्कूल परिसर से रवाना होकर नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल, धर्म नगर द्वार, जसोलाई पार्क,  साले की होली, नत्थानियों की सराय होते हुए पुनः स्कूल पहुंची। इसमें एनसीसी कैडेट्स और स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा आमजन में स्वच्छता की अलख जगाई।

प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आमजन से शहर को साफ-सुथरा रखना का आह्वान किया।  उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर शहर में ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के पहले चरण के तहत 10 फरवरी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता कैंपेन और विभिन्न शिक्षण संस्थान में जागरूकता की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी श्रंखला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिव कुमार व्यास, आभा शुक्ला तथा संजय पुरोहित, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक कमल चांवरिया, विनोद चावरिया सहित शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और आमजन ने भागीदारी निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्त्व और स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया गया। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान के तहत 17 फरवरी को प्रातः 8 बजे गोकुल सर्किल पर स्वच्छता कम्पैन चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *