बीकानेर। कोरोना के खात्मे का मुकम्मल समय आ गया है। देश- प्रदेश के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज पूरे देश और प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। बीकनेर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने सबसे पहले यहां जिरियेट्रिक सेंटर टीकाकरण करवाया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब कोरोना का अंत आ गया है। बीकानेर में चार सेंटर पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। जिसमें मेडिकल कॉलेज के दो सेंटर के साथ ही पीबीएम अस्पताल के दो सेंटर शामिल है। सेटेलाइट अस्पताल में भी वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। खास बात यह है कि जिस तरह कोरोना काल में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने दिनरात मेहतन की, उसी तरह अब वैक्सीनेशन करवाने में भी मेडिकल स्टूडेंट्स का ही पहला नंबर है।
राजस्थान में पहले चरण में साढ़े चार लाख हेल्थ वकर्स को लगेगा टीका
आपको बता दें कि टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम के बाद पहले चरण के तहत साढ़े चार लाख हेल्थ वकर्स को कोरोना टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए राजस्थान में कुल 167 सेंटर्स बनाए गए हैं। आपको बता दें कि इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। गाइडलाइन के अनुसार देश- प्रदेश के सभी सेंटर्स पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
प्रदेश को मिली है वैक्सीन की कुल 5,63,500 डोज
आपको बता दें कि प्रदेश को पहले चरण के तहत 5 लाख 63 हजार 500 टीके मिले हैं। इनमें से 20 हजार टीके भारत बायोटेक की को- वैक्सीन के हैं और 5 लाख 43 हजार 500 सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के टीके है। मिली जानकारी के अनुसार 161 केंद्रों पर कोविशील्ड वितरित की गई है। वहीं जयपुर के 6 सेंटर्स पर को-वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन का काम सप्ताह में चार दिन किया जाएगा।