बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर) के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा नारी निकेतन परिसर में स्थित सेवा आश्रम (विमंदित गृह) का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॅाविड़-19 एडवाईजरी की पालना की जा रही थी।
विमंदित गृह में उपस्थित सुपरवाईजर मनोज द्वारा बताया गया कि मानसिक रूप से विमंदित बच्चों की देखभाल के लिये डाक्टर द्वारा समय समय पर बच्चों का हैल्थ मेडिकल चेकअप किया जाता है विमंदित गृह में स्थित बच्चों के लिये 3 केयर टेकर, नर्सिग स्टाफ व 01 परामर्शदाता हर समय उपलब्ध रहते है। जिसमें बच्चे की पूर्णरूप देखभाल की जाती है उनके खाने पीने, सोने व साफ सफाई का हर समय ख्याल रखा जाता है। बच्चो की देखभाल के लिये प्राथमिक चिकित्सा उपचार सेवा, बच्चों के मनोरजंन व व्यायाम के लिये सुविधाए उपलब्ध है। न्यायाधीश द्वारा सभी सेवाओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखना व आगे निरन्तर जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।