जयपुर, प्रदेश में बीते दो-तीन दिन से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। लगातार दूसरे दिन राजस्थान के 4 शहरों में पारा माइनस में रहा। खास बात ये रही कि चूरू में बीती रात पारा -1.5 डिग्री पर पहुंच गया, जो लगभग 46 साल बाद दिसंबर के माह में इतना कम तापमान रहा है। इससे पहले चूरू में अब तक का सबसे कम तापमान 28 दिसंबर 1973 में -4.6 डिग्री पहुंचा था, जबकि साल 2011 में -1.4 तक तापमान पहुंचा था।

तापमान की बात करें तो आज माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर और जोबनेर माइनस में दर्ज हुए। सबसे कम तापमान माउंट आबू में -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस कारण यहां पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में बर्फ जमीं हुई है। यही स्थिति चूरू, फतेहपुर शेखावाटी में भी बनी है।

फतेहपुर में आज पारा -3 डिग्री दर्ज हुआ है। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज जोबनेर में भी तापमान माइनस 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह जयपुर में हल्की गति से हवा चली और गलन भरी सर्दी पड़ने से हाथ-पांव सुन्न पड़ गए।

माउंट आबू में हरे पत्तों पर पड़ी ओस की बूंदी पूरी तरह जम गई।
माउंट आबू में हरे पत्तों पर पड़ी ओस की बूंदी पूरी तरह जम गई।

अब आगे क्या?
मौसम विभाग ने सर्दी का ये असर नए साल तक बने रहने की चेतावनी दी। 31 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने अलवर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन क्षेत्रों के लिए येलोअलर्ट जारी किया है। एक जनवरी बाद प्रदेश में तापमान बढ़ने लगेगा, जिससे सर्दी से राहत मिलेगी।

ये रहा आज के शहरों का तापमान:

शहर न्यूनतम अधिकतम
माउंट आबू -4 17.4
फतेहपुर -3
चूरू -1.5 19
जोबनेर (जयपुर) 1.4
पिलानी (झुंझुनूं) 0.5 18.9
भीलवाड़ा 1.8 20
पाली 2.8 21.6
सीकर 3 18
उदयपुर 3.6 19.6
वनस्थली (टोंक) 3.6 21.1
गंगानगर 3.9 13.5
चित्तौड़गढ़ 3.8 21.8
कोटा 4.4 19.5
अलवर 4.6 18.2
जैसलमेर 4.6 19.3
सवाई माधोपुर 5 19.2
जयपुर 5.1 21.6
बूंदी 5.5 20.5
बीकानेर 5.8 19.8
अजमेर 6.8 20.5
बाड़मेर 6.9 23.6
जोधपुर 7.5 21.6