जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2021 की मुख्य परक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 8 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर थी। बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए अभी तक 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके हैं। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह फौरन आवेदन कर दें।
स्कूल नहीं खुलने के कारण कई विद्यार्थी अपने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। कई शाला प्रधानों ने बोर्ड से परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके बाद बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा आवेदन तिथि और बढ़ाने का फैसलाकिया है।
परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये और प्राइवेट परीक्षा देने वालों के लिए 650 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हर विषय के लिए 100 रुपये फीस अलग से देनी होगी। विशेष आवश्यकता वाले दृष्टिबाधित, दिव्यांग और वीरगति प्राप्त सैनिकों के बच्चों को शुल्क से मुक्त रखा गया है।