वैक्सीन का साइड इफेक्ट हुआ तो

संभालेगी विशेषज्ञों की टीम

 देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। सरकार ने जल्द वैक्सीन आने का संकेत देने के साथ ही सभी जरूरी तैयारियां जल्द करने काे कहा है। साेमवार काे कलेक्टर नमित मेहता ने जिले के अधिकारियाें की मीटिंग लेकर व्यवस्थाएं पुख्ता करने काे कहा। पहले चरण में बीकानेर शहर में स्वास्थ्यकर्मियाें-डाॅक्टर्स काे टीके लगाने के लिए माॅडल वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए सिटी डिस्पेंसरी संख्या एक यानी अणचाबाई हाॅस्पिटल काे चयनित कर लिया। कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में बताया गया कि 184 सरकारी और निजी हाॅस्पिटल, लैब आदि रजिस्टर्ड हैं। अभी तक 9800 डाक्टर-स्वास्थ्यकर्मी रजिस्टर्ड हुए हैं जिनमें पीबीएम के कर्मचारी शामिल नहीं है। ऐसे में पीबीएम के लगभग 8000 डाॅक्टर-कर्मचारी शामिल हाेने के बाद फ्रंटलाइनर की संख्या लगभग 18 हजार हाे जाएगी।

मेडिकल काॅलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ.एल.ए.गाैरी ने इस मीटिंग के बाद पीबीएम के अधिकारियाें, सीनियर डाॅक्टर्स की मीटिंग बुलाई। सुपरिंटेंडेंट डा.परमेन्द्र सिराेही ने इसके लिए अब तक किए इंतजाम बताए। इसके साथ ही चार विशेषज्ञ डाॅक्टर्स की एक कमेटी बनाई गई। यह कमेटी वैक्सीनेशन के दाैरान हाई अलर्ट रहेगी। यदि किसी वालंटियर-स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत बिगड़ती है ताे तुरंत इलाज करेगी। इस कमेटी में डा.न्यूराेलाेजिस्ट डा.महेन्द्र सिसाेसिदया, श्वसन राेग विशेषज्ञ डा.राजेन्द्र साैगात, कार्डियाेलाेजिस्ट डा.गाैरव माथुर और फिजिशियन डा.राेहिताश्व कुलरिया शामिल हैं। दूसरी ओर सीएमएचओ डा.बी.एल.मीणा ने भी जिलेभर के ब्लाॅक सीएमओ काे वैक्सीनेशन के तीन कमराें वाली सुसज्जित पीएचसी काे तैयार करने और बाकी इंतजाम पूरे करने काे कहा है।