जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल और निर्देश पर जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के मुख्यालय जल भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य रक्षा और सर्तकता की दृष्टि से कोविड-19 की जांच का शिविर लगाया गया। पीएचईडी के मुख्य अभियंता (प्रशासन) संदीप शर्मा ने बताया कि इसमें 62 अधिकारियों की आरटीपीसीआर पद्धति से कोविड-19 की जांच की गई। शुक्रवार को प्राप्त हुई इन सभी कार्मिकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
शर्मा ने बताया जल भवन में प्रतिदिन आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों एवं आगंतुकों की परिसर में तैनात गार्ड्स द्वारा नियमित रूप से थर्मल स्कैनर द्वारा जांच की जाती है और परिसर में कोरोना से बचाव के लिए अन्य उपाय भी लगातार अपनाए जा रहे हैं।