श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की विशेष बैठक

देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर की कार्यकारिणी विशेष बैठक महासंघ अध्यक्ष डा मोहनलाल जाजडा एडवोकेट के नेतृत्व रखी जिसमें निम्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गये (1)  महासंघ के संरक्षण सदस्यों की संख्या 100 से बढाकर 200 की जावे, महासंघ की भूमि पर 35 वर्षों से चल रहें सिविल केसेज में जीत जाने पर पुरे छः न्याति ब्राह्मण समाज को बधाई प्रेषित की गई तथा इस भुमि पर विशालकाय भवन निर्माण में सहयोग के लिये तैयार रहने का आहवान किया गया, महासंघ की भूमि पर बनाये जाने वाले छात्रावास, शिक्षा केन्द्र,संस्कार केन्द्र आदि के लिए उपयुक्त नक्शा बनवाने के लिये 7 सदस्य समिति का गठन किया गया । इस समिति में महासंघ अध्यक्ष के अलावा सर्व खेताराम तावणियां कामेश्वर प्रसाद सहल, श्रीधर शर्मा, कुन्दन मल बोहरा, राजीव शर्मा, गोविन्द पारीक को शामिल किया है अगली बैठक 25 दिसम्बर को रखने का निर्णय लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *