कबाड़ समझकर जिंदा बम उठा लाए दो बच्चे, खोलते वक्त विस्फोट हुआ; एक की मौत, दूसरा घायल

देवेंद्रवाणी न्यूज़, बीकानेर।

पोकरण फायरिंग रेंज में रविवार को एक बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। दोनों बच्चे पास ही के भादरिया गांव के हैं। ये दोनों सुबह पोकरण घूमने गए थे, जहां इन्हें एक बम मिला। बच्चे बम को खराब समझकर घर ले आए और उसे खोलने की कोशिश करने लगे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया है।

जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चे को संभाला। घायल बच्चे को इलाज के लिए पोकरण ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए जोधपुर भेज दिया गया।

पोकरण में देश की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है। इस रेंज में सेना का 12 महीने सेना का युद्ध अभ्यास चलता रहता है। अभ्यास के दौरान बड़ी मात्रा में गोला-बारूद काम में लिया जाता है। आसपास के गांवों के लोग तारबंदी नहीं होने के कारण इस रेंज में घुस जाते हैं और बम के स्क्रेप को उठा ले जाते हैं। जानकारी के अभाव में कई बार वे जिंदा बम भी ले जाते हैं। इसमें से स्क्रेप निकलने के दौरान हादसा हो जाता है। पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *