जयपुर। राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों की चुनाव प्रक्रिया में 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे होगी। पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद अब कुल 7249 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन 1645 ने नाम वापस ले लिए। वहीं 22 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त पी.एस.मेहरा ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष एवं 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता है।
उन्होंने बताया कि कुल 1775 वार्डों के लिए 2622 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्थानीय निकायों के सभापति के चुनाव के लिए 14 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। पार्षद का चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी सभापति के चुनाव में मतदान करेंगे। सभापति के लिए 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन-पत्र प्रस्तुत हो सकेंगे। इन नामांकन पत्रों की 16 दिसंबर को जांच होगी। इसके बाद 17 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा।
मतदान समाप्त होने के बाद में मतगणना होगी। उसके बाद 21 दिसंबर को उपसभापति का चुनाव होगा। निर्वाचन विभाग और राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। मास्क नहीं लगाने वालों को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इन चुनाव के साथ ही प्रदेश में चल रही चुनाव की प्रक्रिया का सिलसिला खत्म हो गया। पंचायत चुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव भी समाप्त हो जाएंगे।