आरएएस भर्ती 2018 एक बार फिर अटकी, आरएएस इंटरव्यू पर राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई रोक

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) की आरएएस भर्ती 2018 एक बार फिर अटकती हुई नजर आ रही है। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर से होने वाले इंटरव्यू पर रोक लगा दी है। अदालत की यह रोक फिलहाल 10 दिसंबर तक है. मामले में अगली सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद 9 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस भर्ती में 1051 पदों पर  भर्ती होनी है। बता दें कि आरएएस भर्ती 2018 में शुरू से ही अड़चनें आ रही है। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने पिछले साल अप्रेल में प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे. इसके खिलाफ आयोग ने खंडपीठ में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर याचिकाएं लगाई। इसका निस्तारण 30 जून को हुआ। वहीं, इस बार अमित कुमार शर्मा व अन्य ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर साक्षात्कार के लिए बनी सूची पर सवाल उठाए थे. याचिका में कहा गया कि पूर्व सैनिक व डीसी श्रेणी में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. योग्यताधारकों को साक्षात्कार से दूर रखा गया है। इस पर न्यायाधीश एसपी शर्मा ने साक्षात्कार पर अंतरिम रोक लगा दी है. आयोग में ये साक्षात्कार 7 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच चलने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *